सोशल-ट्रेड-बिज़-क्या-है

 

सोशल ट्रेड बिज़ का घोटाला ?

कम समय में अधिक पैसा कमाने का सपना लिए बहुत सारे लोग हर रोज़ ‘Social Trade’ से जुड़ रहे हैं, और कई लोग तो इससे जुड़कर काफी पैसा भी बना चुके हैं। अब भी जो लोग इस कंपनी से जुड़ रहे हैं, उनके बैंक खाते में कंपनी हर रोज़ पैसे जमा करा रही है। यह कंपनी किसकी है? क्या काम करती है? कैसे काम करती है और कैसे ये लाखो लोगों को रातों-रात अमीर बना देने का वादा कर पा रही है?

‘Social Trade’ ABLAZE Info Solutions (अब्लेज़ इन्फो सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड) नाम की कंपनी का ही एक हिस्सा है| इसकी शुरुआत August 2015 में हुई थी। यह डिजिटल मार्केटिंग का काम करती है। सोशल मीडिया (Facebook, Twitter, LinkedIn) पर कई लोग अपनी कंपनियों का प्रचार करते हैं। जैसे फेसबुक पर कई लोग अपने पेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए (Business Reach के लिए) फेसबुक को पैसा देते हैं। Social Media पर प्रचार का यही काम सोशल ट्रेड भी करती है।




सोशल ट्रेड अपने सदस्यों को हर रोज़ कुछ लिंक्स भेजती है जिसको एक-एक कर इन लिंक्स पर क्लिक करना होता है | सदस्यों को हर लिंक पर क्लिक करने के पांच रूपये मिलते हैं| ये लिंक्स उन लोगों की वेबसाइट या फेसबुक पेज के होते हैं जो अपने प्रचार के लिए कंपनी को पैसे देते हैं|
कंपनी उन लोगों से हर क्लिक के 10-15 रूपये लेती है और इसमें से हर क्लिक के पांच रूपये सदस्य को मिलते हैं और बाकी कंपनी खुद रख लेती है|
जैसे किसी भी मल्टी लेवल मार्केटिंग MLM वाले व्यापार में लोगों को जोड़ना होता है, वैसे ही सोशल ट्रेड में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को कंपनी से
जोड़ने पर कमाई कई गुना तक बढ़ जाती है| सोशल ट्रेड पर असली कमाई लोगों को जोड़ने से होती है |
यह विडियो देखे
https://www.youtube.com/watch?v=v_yazJ5PeGQ





************************************************
SocialTrade काम कैसे करता हैं?

SocialTrade company के साथ कार्य करने के लिय membership लेनी पड़ती हैं, अभी चार तरह की Membership Social Trade Company दे रही हैं।

Plan 1 (10 clicks per day) – INR 5750 इसमें हर रोज कंपनी 10 links आपसे क्लिक करवाने के लिए भेजती है
Plan 2 (20 clicks per day) – INR 11500 इसमें हर रोज कंपनी 20 links आपसे क्लिक करवाने के लिए भेजती है
Plan 3 (50 clicks per day) – INR 28750 इसमें हर रोज कंपनी 50 links आपसे क्लिक करवाने के लिए भेजती है
Plan 4 (100 clicks per day) – INR 57500 इसमें हर रोज कंपनी 60 links आपसे क्लिक करवाने के लिए भेजती है

और ये फीस एक साल के लिए वैध हैं एक साल बाद आपको दोबारा से plan/package को renewal करवाना पड़ता हैं।
हर एक क्लिक के Social Trade आपको 5 रूपये देता हैं, बस इतना ही करना हैं और उसके बाद अपने Task को submit कर देना होता हैं | बाद में Social Trade ये पैसा आपके Bank Account में NEFT करके Send कर देता हैं।

आगे देखे – क्या social trade एक घोटाला है ?

Share this

Leave a Comment