Social Trade Scam

सोशल ट्रेड घोटाला

Social Trade पर लोगो द्वारा शक करने के कारण :

1) Social Trade SEO यानि search engine optimization का काम करने के नाम पर अपने ग्राहकों से पैसा ले रही है | इसके लिए ‘सोशल ट्रेड’ ने चार लेवल के पैकेज बनाए हैं, यह पैकेज 5000 रूपये से शुरू होकर 57,500 रूपये तक के हैं. ये पैकेज अपने ग्राहकों को देते हुए ‘सोशल ट्रेड’ जिन नियम व शर्तों पर लोगों के हस्ताक्षर करवा रही है, उसके अनुसार लोग अपनी वेबसाइट या फेसबुक पेज के प्रचार के लिए यह पैसा कंपनी को दे रहे हैं. साथ ही शर्तों में यह भी जिक्र है कि पैकेज लेने पर कंपनी अपने ग्राहकों को कुछ पार्ट टाइम काम भी देगी जिससे वे अन्य लोगों के प्रचार में मदद करके कुछ पैसा कमा सकते हैं. लेकिन इन नियम-शर्तों में कहीं भी मल्टी लेवल मार्केटिंग का जिक्र तक तक नहीं है. हालांकि वेबसाइट के कुछ अन्य हिस्सों में इसका जिक्र मिलता है लेकिन जो अनुबंध यह कंपनी अपने ग्राहकों के साथ कर रही है उसमें कहीं भी इसका जिक्र नहीं है.




2) शक करने का दूसरा कारण है जिस पार्ट टाइम काम के नाम पर कंपनी पैसा बांट रही है वह कोई काम ही नहीं है| कंपनी अपने हर ग्राहक को रोजाना कुछ लिंक्स भेजती है और ग्राहकों को इन लिंक्स को एक-एक कर क्लिक करना होता है| कंपनी के अनुसार ऐसा करने से उन लिंक्स का ट्रैफिक बढ़ रहा है जिन्होंने इसके लिए कंपनी को पैसे दिए हैं लेकिन इन लिंक्स पर गौर करें तो इनमें से लगभग आधे किसी वेबसाइट तक पहुंचते ही नहीं और बाकी लिंक्स उन ग्राहकों द्वारा दिये होते हैं जो इन लिंक्स के प्रचार के लिए नहीं बल्कि पैसा कमाने के लिए सोशल ट्रेड से जुड़े हैं. अधिक जानकारी के लिए यह विडियो देखे
https://www.youtube.com/watch?v=v_yazJ5PeGQ



3 ) तीसरा कारण है
की कंपनी यह दावा कर रही है की वो अपने निवेशको को १ साल के भीतर दुगना पैसा देगी | जबकि टाटा , रिलायंस जैसी बड़ी बड़ी कंपनिया भी अपने investors को इतना return नहीं दे सकती |

4 ) अभी कुछ समय पहले भी स्पीक एशिया कंपनिया लाखो लोगो को सर्वे के नाम पर करोड़ो रुपए का चुना लगा चुकी है

5 ) कंपनी की वेबसाइट का एड्रेस और ऑस्ट्रेलिया बताया गया है जबकि कंपनी नॉएडा में है |

Share this

Leave a Comment